संदेश

नवंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
रच लेती हूँ कविताएं और रह लेती हूँ मौन खुद से ही पूछ लेती हूँ ,मैं हूँ कौन|| ज़मीं -आसमां ,चाँद तारों से कर लेती हूँ बातें हर रोज खुद से ही होती है मुलाकाते || सुबह -शाम ,दिन-रात और हर रोज करती रहती हूँ बस अपनी खोज || पता नहीं क्यूँ अजीब सी हूँ मैं बस इतना जानती हूँ खुशनसीब सी हूँ मैं |
FB-151 "उल्लू बनाओ" जब भी मेरे पास खाली समय होता है उसको या तोमैं अपनी डायरी के साथ बिताना पसंद करती हूँ या बच्चो के साथ | बच्चा भले ही एक दिन का क्यूँ ना हो| मुझे  "बच्चे मन के सच्चे " बहुत भाते है | और मैं बच्चो से दोस्ती करने में बहुत  माहिर हूँ | एक ही पल में  बच्चा बन उनसे घुल मिल जाती हूँ | बच्चो की अपनी दुनियां, अपने शब्द  ,अपने अर्थ और अपना शब्दकोश | आज एक बच्चा दीदी आप बोर नहीं होते अपनी लाइफ से ?? मैं --- बोर क्यूँ ??? आप दिन भर बिजी रहते हो?? खेलते भी नहीं अपने friends के साथ ????? मेरे सब friends दूर दूर रहते है ना .... अच्छा तो आप उनको उल्लू तो खूब बनाते होंगी ??? उल्लू कैसे बनाते है frnds को?? मैने मासूम सी शक्ल बनाते हुए और माथे में बल ड़ालते हुए कहा | अच्छा आपके frnds गर्ल या बॉयस बच्चे ने पूछा ??? दोनो है ..... हां तो उल्लू कैसे बनाते है ??? मैने फिर से पूछा ... आपको उल्लू लड़के को बनाना है या लड़की को?? दोनो को बनाना बता दीजिये |(😂😂) अच्छा सुनिये ..... बच्चे के इतना कहते ही मैने अपनी हंसी को रोकते हुए ......हां हां बताईये ..... आप
कूडा बीनती लडकियां "कुछ जिन्दगी ऐसी भी " ठंड से बचने के लिये अच्छे से पैक हो घर से निकली ,कुछ दूर चलने पर पीछे से इन नन्ही सी प्यारी सी बच्चियों को चप्पल पहने देख हाथ जैकेट से बाहर निकाले और महसूस किया कि ठंड इतनी भी नहीं हैं ...... बच्चियों से ......अरे आप लोग सुबह सुबह???? ....बहुत प्यारी प्यारी हो तुम तो .....क्या नाम है तुम्हारा ??? जवाब मिला नेहा ....अरे वाह नेहा तो मेरी सहेली का भी नाम है ....तुम्हारी जैकेट तो मेरी  जैकेट जैसी है (प्रपल कलर की जैकेट वाली लड़की से ) मेरे इतना कहने से वो थोड़ा शरमा गयी | चलो आपकी एक फोटो खिचती हूँ .....मेरे इतना कहते ही .... उन सब ने अपना झोला नीचे रख दिया .....और दुपट्टा सही करने लगी ....इस समय उनके चेहरे की मुस्कान और खुशी देखने लायक थी ...अरे नहीं झोले के साथ में ही फोटो लेते है ....मेरे कहते ही उन्होने फिर झोला उठा लिया ....... मैं .....दूसरी लड़की से ....बेटा आपका नाम क्या है ....गुलिस्ता उसने शरमाते हुए हंसकर कहा ....बाकी 2 लड़कियां नाम पूछने पर बहुत शरमा गयी और नीची नजर कर बस हंस दी ... बेटा आप स्कूल नहीं जाते???? जाते है उनम
''हर   असफलता के पीछे सफलता की कहानी होती है , जो  होते है मंजिल के दीवाने मंजिल भी उनकी दीवानी होती है वैसे तो मंजिलों की राहें अनजानी होती है लेकिन दीवानों के लिए हर ठोकर मस्तानी होती है । ' #Anita Pal Sukhatri
तुम रूठो हजार बार , मैं मनाऊँ तुमको  बार बार .. गर मैं रूठ जाऊँ एक बार | तुम कनखियों से मुस्करा देना रूठ जाऊँ अगर हर सुबह हर शाम तुम मना लेना ..| रूठने मनाने की मिठास बना देगी ज़िंदगी को खास | #अनितापाल 
जहां मैं नहीं होती वहाँ मेरी यादे होती है येअहसास मेरेअपने अक्सर कराते रहते है
जब आपका लक्ष्य बहुत बडा हो.. तो छोटी छोटी बातों में उलझना फिजूल है #अनितापाल
जब आपका लक्ष्य बहुत बडा हो.. तो छोटी छोटी बातों में उलझना फिजूल है #अनितापाल
जब धड़कने मदहोश है ऐ दिल तू क्यूँ खामोश है क्या मुझसे है तू खफा एें दिल कुछ तो बता
कुछ मौके ज़िंदगी ने दिये नहीं कुछ हमने ज़िन्दगी से लिये है छीन| ज़िंदगी के कुछ हसीन  लम्हे हमने  ड़ायरी के पन्नों में लिये है बीन | #लाईफ_कालेज_की #anitapal
तुम सुबह हो मेरी ,तुम मेरी शाम हो तुम हो पहचान मेरी ,तुम ही  मेरा नाम हो| तुम हो मेरी तन्हाई, तुम ही मेरी परछाई हो|| तुम हो मेरी मन्नत मेरी जन्नत भी तुम हो|| तुम बिन मैं हूँ अधूरी , मेरी ज़िंदगी पूरी तुम हो ||
"ये है मेरा इंडिया" मेरा भारत यूँ ही महान नहीं है  |इसकी कुछ विशेषतायें है जो इसे दुनियां में सबसे न्यारा और प्यारा बनाती है |प्रमुख विशेषताओं में से एक है यहां के लोगो का भोलापन |  कसमों और रस्मों में तो भारत के लोग अव्लल होते है •| बहुत सारे जटिल काम तो कसमों  से कर लेते है भारत वाले |                                  हमारे बचपन में सबसे मुशकिल काम होता था स्कूल बैग में होने वाली चोरी को रोकना |उसका जो तोड हम बच्चो ने निकाला उसका कोई तोड नहीं था| बस हम करते इतना थे बैग पर थोडी मिट्टी डाली ,टांग घुमायी ,मंत्र कुछ यूँ फूँका ...."जो म्हारे बैग में चोरी करे .....आज रात के बारे बजे उसकी माँ मरे "| कसम से .....बैग सब कुछ सही सलामत रहता ,भले ही बैग दिन भर लावारिस अवस्था में ही क्यूँ ना रहे | बैग पर मिट्टी और घासफूस देखकर सामने वाला समझ जाता था की इस पर कसम चढी है | एक छोटे बच्चे को भला अपनी माँ से प्यारा कौन होगा ,डर के मारे बच्चे , कसम से दूर ही रहते ....😄                              कसमें और रस्मे भारत के हवा पानी में घुली है |किसी के राज बताने और छूपाने में कस