संदेश

जुलाई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
FB-198 लिखना भी एक नशा है |  दिमाग में कोई  विचार आ ज़ाये कोई बात परेशान करे जब तक उसको लिख ना लो तब तक एक अजीब सी कुलबुलाहट सी रहती है | एक बैचेनी सी बनी रहती है काम कोई भी करो दिमाग में वही बात ,वही विचार रहता है |ज़िनको लिखने की आदत है अगर वे लिखने को ज्यादा इगनोर करे तो पागल होने का खतरा रहता है | मार्क्स ने कहा था धर्म अफीम है लेकिन  कुछ लोगो के लिये लिखना भी अफीम से कम नहीं || #Anita Pal Sukhatri
''तुम्हारे स्मरण से मेरे दिन की शुरुआत  होती है , तुम्हारे  स्मरण से ही मेरी हर रात होती है। यूँ  तो हर रोज सपनों में मुलाकात होती है ,  पर नहीं अब तुमसे रूबरू  बात होती है। ''

मेरा बचपन

सावन में तीज का अपना एक अलग ही महत्व है |कल तीज का त्योहार था |सोसाइटी में खूब चहल पहल थी माहौल मेले के जैसा था ...स्टाल लगे थे ....आईसक्रीम ,चोकलेट पर बच्चे टूट रहे थे | एक तरफ बच्चो के लिये प्रतियोगिता थी तो दुसरी तरफ महिला प्रतियोगिता में  खूब उत्साह दिख रहा था |सौन्दर्य प्रतियोगिता में किसके बाल सबसे लम्बे है ,किसके हाथ में सबसे ज्यादा अंगुठिया   है या किसके ईयररिंगश सबसे लम्बे है ....माईक थामे महिला की जोरदार आवाज हवा में गुंज रही थी |   विभिन्न रंगो और डिजाइन वाले परिधानो में सजी धजी महिला एक से बढकर एक थी ,हरे रंग की प्रधानता दिखाई दे रही थी लेकिन मेरी आँखे किसी और को तलाश रही  है थी | मखमली लाल सुर्ख लिबास में लिपटी नाजुक ,सुन्दर और कोमलता से भरी जब वो हरे घास में धीरे धीरे चलती तो बहुत ही खूबसूरत दिखती थी |ज़रा सा उसको छू लो तो सिकुड सी जाती |बहुत ही कोमल होती हरी घास और उसके लाल लिबास की matching  का कोई जवाब नहीं होता था | माँ से उसके बारे में पूछा कि कौन है ये .....माँ ने बताया ये इसका नाम तिज्जो है |  सावन में तीज के त्योहार के मौसम में बारिश के बाद अक्सर इनका झुंड और क
"ना परवा हैं ,ना पछुआ हैं चली आज ये कौन  सी हवा हैं ! दुख का बादल हैं ,नैनो का नीर हैं , दिल में आज अजीब सी पीर हैं ! सहमी सहमी  सी हैं ये  धरती , आसमाँ भी मौन  हैं !! ज़िन्दगीं की इस नाव का खिवैया कौन हैं !!!!! *********अनिता  पाल सुखत्रि *********"
विवाह की इच्छुक प्रत्येक लडकी की ज़िंदगी में एक दिन ऐसा आता है ....... जब उसे सिर पर दुप्पट्टा रख अपने सुन्दर ,सुशील गृहकार्य दक्ष और मितभाषी होने का प्रमाण देना पडता है | जो इस परीक्षा को पास कर चुकी उनको बधाई|🌹🌹 जो परीक्षाओं के दौर से गुजर रही है उनको गुड लक |☺😊 #बेवजहखटरपटर #Anita Pal Sukhatri
"संघर्ष अभी जारी हैं ,  इसके बाद जीतने की बारी हैं !  अदभुत ये ज़िन्दगीं हमारी हैं ,  हम इसके बहुत आभारी  हैं !!!" ***अनिता पाल सुखत्रि ***